राजसमंद एसीबी की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते ग्राम सचिव और दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2025-08-12 08:28 GMT

राजसमंद (राहुल आचार्य)। राजसमंद जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कालेसरिया पंचायत में ग्राम सचिव जसराज और एक निजी व्यक्ति तोलाराम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत लाभार्थी को आवास की किस्त जारी करने के एवज में ₹20,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने पर एसीबी ने जाल बिछाया और जैसे ही दोनों आरोपियों ने ₹15,000 की पहली किस्त ली, टीम ने मौके पर दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया।
यह कार्रवाई एसीबी के एएसपी हिम्मत सिंह चरण के नेतृत्व में अंजाम दी गई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच भी चल रही है। एसीबी का कहना है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।