मांडल में नाबालिग लडक़ों पर हमला, गरमाया माहौल, मांडल थाने पर प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग

By :  prem kumar
Update: 2025-07-13 18:16 GMT
मांडल में नाबालिग लडक़ों पर हमला, गरमाया माहौल, मांडल थाने पर प्रदर्शन कर की कार्रवाई की मांग
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा/ मांडल ।मांडल कस्बे में रविवार रात दो नाबालिग लडक़ों से समुदाय विशेष के लडक़ों ने मारपीट कर दी। इस घटना से कस्बे में माहौल गरमा गया। पीडि़त पक्ष के समुदाय के लोग बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। बाद में पीडि़त किशोर के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

मांडल पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि रविवार रात करीब आठ बजे उसका सत्रह साल का नाबालिग बेटा अपने दोस्त से मिलने के लिए सत्यनारायण मंदिर के पास पहुंचा, जहां समुदाय विशेष के करीब आधा दर्जन लडक़ों ने मिलकर इन दोनों पर हमला कर दिया। मारपीट, लात-घुसों के साथ ही पत्थर व लकडिय़ों से की गई। आरोपितों ने जानलेवा हमला करते हुए मोटरसाइकिल तक को लात मारकर गिरा दी। पीडि़त के अनुसार हमलावरों ने उसे गालियां देते हुए जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। साथ ही यह भी बताया की बड़ी मुश्किल से दोनों पीडि़त मौके से जान बचाकर भागे और पास की एक होटल में छिपे, लेकिन हमलावर वहां भी पीछा करते हुए पत्थर व लकड़ी लेकर पहुंच गए। होटल पर भी पत्थरबाजी की गई, जिससे भगदड़ मच गई। वहां मौजूद भीड़ ने हस्तक्षेप कर पीडि़तों को किसी तरह बचाया, नहीं तो जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

उधर, नाबालिग लडक़ों से मारपीट की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। घटना से आक्रोशित कस्बेवासियों ने थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी सेवावत ने बताया कि लोगों से समझाइश कर दी गई। पीडि़त पक्ष की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। 

Similar News