मदरसे के छात्रा को खींचकर ले गया मौलाना, तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म

Update: 2025-07-13 15:42 GMT
मदरसे के छात्रा को खींचकर ले गया मौलाना, तमंचे के बल पर किया दुष्कर्म
  • whatsapp icon

मुरादाबाद । डिलारी क्षेत्र के मदरसे के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही 16 वर्षीय छात्रा से मदरसे के मौलाना ने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। चार दिन बाद वारदात का पता चला तो रविवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

डिलारी क्षेत्र के एक गांव में मदरसा है, जिसके छात्रावास में कई छात्राएं रुककर पढ़ाई करती हैं। गांव के ही एक व्यक्ति ने चार माह पहले 16 वर्षीय बेटी का मदरसे में दाखिला कराया था। छात्रा मदरसे के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी।

 आरोप है कि छह जुलाई की रात छात्रा कमरे में सो रही थी। मध्य रात्रि को मदरसे का मौलाना छात्रा के पास पहुंचा और जबरन खींचकर अपने कमरे में ले गया, यहां कनपटी पर तमंचा सटाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। किसी से बताने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।10 जुलाई को छात्रा अपने घर पहुंची। बेटी को उदास देख मां ने कारण पूछा तो छात्रा ने आपबीती बताई। छात्रा के परिवार ने मदरसे में शिकायत की। जिस पर मामले को पंचायत के जरिए निपटाने का प्रयास किया गया।रविवार को छात्रा को लेकर उसकी मां थाने पहुंची और पुलिस को शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News