घूमने गईं थी 3 शिक्षिकाएं, कार पलटने से 1 की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-02-03 10:55 GMT

उदयपुर . गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर फिर हादसा हो गया, जिसमें उदयपुर के निजी स्कूल की एक शिक्षिका की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षिकाएं घायल हो गई। तीनों घूमने के लिए उदयपुर से जवाई बांध गई थीं। वापस लौटते समय हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि भादवी गुड़ा गोगुंदा के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। 

हादसे में उदयपुर के पुला स्थित उदभव स्कूल में कार्यरत शिक्षिका मूलत: रतलाम सेलाना हाल उदयपुर निवासी माधविका सिंह राठौड़ 27 की मौत हो गई। साथी शिक्षिका करिश्मा पिल्लै और देविशा घायल हो गईं। तीनों रविवार को अवकाश के मौके पर घूमने के लिए जवाई बांध गई थी, जहां से लौटते समय हादसा हुआ।

देविशा अपने परिचित की कार लेकर आई थी। गोगुंदा थाना क्षेत्र में भादवी गुड़ा के ढलान में कार अचानक बेकाबू हुई और पलट गई। लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से एमबी अस्पताल पहुंचाया, वहीं मृतका का शव मुर्दाघर में रखवाया। पुलिस ने स्कूल संचालक से संपर्क कर परिजनों को हादसे की सूचना दी है। पोस्टमार्टम सोमवार को होगा। 

बता दें की गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। भादवी गुड़ा के पास सड़क पर टायरों के निशान गहरा गए, जिससे गाड़ियां बेकाबू होती है। ढलान के साथ ही विकट मोड़ भी दुर्घटना का प्रमुख कारण है। आए दिन मोड़ पर वाहन बेकाबू होकर पलटते हैं।

Similar News