भाजपा विधायक के भाई ने अपने ही बेटे की गोली मारकर की हत्या

By :  prem kumar
Update: 2025-02-03 13:41 GMT

मध्य प्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर सामने आई है। जिले की घटिया विधानसभा से भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही 30 वर्षीय बेटे अरविंद मालवीय की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

बताया आरोपी पिता ने अपने बेटे को 12 बोर की बंदूक से दो गोलियां मारी हैं। एक गोली उसके सिर में लगी, जबकि दूसरी उसकी छाती को चीरते हुए पार निकल गई, जिससे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जिले के माकड़ौन इलाके में सोमवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे की है। घटना के बाद युवक को माकड़ौन से उज्जैन स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

बताया जा रहा है कि मृतक अरविंद शादीशुदा था। उसका एक बेटा भी है। अरविंद को आपराधिक प्रवृत्ति का भी बताया जा रहा है। इधर, मंगल सिंह भी घर जमाई है। वह पूर्व विधायक नागूलाल मालवीय का बेटा है।

पैसों के विवाद से शुरु हुई कहासुनी

मामले को लेकर एडिशनल एसपी पल्‍लवी शुक्ला का कहना है कि शुरुआती तफ्तीश के अनुसार, माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय का बेटे अरविंद मालवीय से किराना दुकान के पैसे को लेकर विवाद हुआ था। कहासुनी इतनी बढ़ी कि, गुस्से में मंगल ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से बेटे को गोली मारी है।

Similar News