तस्करी के आरोपित की कृषि भूमि व बैंक अकाउंट पुलिस ने करवाये फ्रिज, बड़लियास पुलिस की कार्रवाई
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान पुलिस नशा तस्करों पर सख्त है। इसी के तहत भीलवाड़ा जिले की बड़लियास थाना पुलिस ने तस्करी के एक आरोपित की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति और बैंक अकाउंट को फ्रिज कर दिया। बड़लियास पुलिस ने यह दावा करते हुये बताया कि थाना क्षेत्र के बन का खेड़ा गांव के कन्हैयालाल उर्फ काना जाट पुत्र हरदेव जाट पर तस्करी के चार मामले दर्ज है। एक मामले में उसे अदालत सजा से दंडित भी कर चुकी है। बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (1) के तहत यह कार्रवाई की है। इस तरह की जिले में यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि तस्करी के आरोपित कन्हैया लाल की दो खसरों की करीब ढाई बीघा जमीन है, जिसके साथ ही बैंक में खाते को फ्रीज करवा दिया है। उधर, सू9ों की माने तो आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इसी तरह की कार्रवाई को लेकर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस भी प्रयासरत है और अपराधियों को चिन्हित कर रही है।
एनडीपीएस के चार प्रकरण दर्ज
पुलिस के मुताबिक,उक्त कन्हैयालाल पर मादक पदार्थ की तस्करी से संबंधित चार मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। ऐसे ही एक मामले में कोर्ट उसे सजा भी दे चुकी है। इसी मामले में कन्हैया अभी जमानत पर है। पुलिस ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ जनवरी में पुलिस मुख्यालय की ओर से विशेष अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य तस्करी से अर्जित संपत्ति फ्रिज करन है और इसी के तहत बड़लियास पुलिस ने यह कार्रवाई की।