समाज में बदनाम करने की दंपत्ती ने दी थी धमकी, प्रताडि़त होकर पूजा ने दी जान, पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज

By :  prem kumar
Update: 2025-07-15 11:28 GMT
समाज में बदनाम करने की दंपत्ती ने दी थी धमकी, प्रताडि़त होकर पूजा ने दी जान, पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज
  • whatsapp icon

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर की हरिजन बस्ती की पूजा गेंगट ने एक दंपत्ती के लगाये झुंठे आरोप और बदनाम करने की धमकी से प्रताडि़त होकर खुदकुशी की थी। इस बीच, आज कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पूजा का शव परिजनों को सौंपते हुये उसके पिता की रिपोर्ट पर आरोपित दंपत्ती के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि चित्त्तौडग़ढ़ जिले के उंडवा गांव निवासी पूजा 35 पत्नी अर्जुन गेंगट अभी अपने पीहर हरीजन बस्ती में थी। पूजा ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया था। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस बीच, मृतका के पिता हरिजन बस्ती निवासी भंवरलाल पुत्र चौथमल ने हरिजन बस्ती के ही शिवजी पंडित 50 पुत्र धन्ना व उसकी पत्नी लक्ष्मी 45 के खिलाफ रिपोर्ट दी।

भंवर लाल ने रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी पूजा के दो संतान भावेश और नताश है। पूजा व उसके पति अर्जुन के बीच अनबन चल रही थी, जिसके कारण वह करीब दो साल से अपने पीहर में रह रही थी। करीब एक साल पहले पूजा संगम फैक्ट्री में काम पर जाती थी, जहां उसे सफाई ठेकेदार सुरेन्द्र पुत्र शिवकुमार ने काम दिलाया था। इसके बाद से पूजा, सुरेन्द्र से बात करती थी, लेकिन काफी समय से पूजा काम पर नहीं जा रही थी। 14 जुलाई को शाम साढ़े पांच से छह बजे के बीच परिवादी पिता, शाहपुरा से घर आया तो पूजा, कमरे में पंखे पर लटकी मिली। उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी। पडौसियो की सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची। पूजा को जिला अस्पताल ले जाया गया।

पूजा के पिता भंवर लाल ने रिपोर्ट में बताया कि उन्हें आस-पास के लोगों ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 11 बजे लक्ष्मी हरिजन व शिव पण्डित परिवादी के घर आये और पुजा से लडाई झगडा और गाली गलौच करने लगे । पूजा को बोला कि तू सुरेन्द्र से बात करना छोड दें, नहीं तो हम तुझे समाज मे बदनाम कर देंगे। तब पूजा ने उनसे कहा कि वह, सुरेन्द्र से बात नहीं करती है। इस पर शिवकुमार व लक्ष्मी ने पूजा को गालियां निकाली। इससे पहले परसो यानि 13 जुलाई 25 को भी लक्ष्मी व शिवकुमार ने परिवादी के घर आकर पूजा से लड़ाई कर गालियां दी। इसके चलते बदनामी के डर से पूजा ने आत्महत्या कर ली। यही बात परिवादी को उसकी नाती भावेश ने भी बताई। परिवादी का आरोप है कि लक्ष्मी और शिव पण्डित ने पूजा पर झुंठे आरोप लगाये और समाज मे बदनाम करने की धमकी दी, जिससे प्रताडित होकर पूजा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर अपराध धारा 108 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया। मामले की तफ्तीश सब इंस्पेक्टर शंभुदयाल के जिम्मे की गई है।  

Similar News