इनकम टैक्स का देर रात संजय कॉलोनी में दाधीच के घर छापा, दाधीच फरार, सर्च शुरू
इनकम टैक्स की टीम ने इस मकान पर मारी रेड, केडिट धीरज शर्मा
भीलवाड़ा (हलचल) शहर में एक और सी ए के आवास पर आयकर विभाग ने मंगलवार रात रेड डाली, लेकिन सी ए को भनक लग जाने से वे घर से भागने में सफल रहा हालांकि टीम पीछे दौड़ी मगर वो हाथ नहीं लग पाया, जिसकी तलाश की जा रही हे ,वही इनकम टैक्स के अधिकारियो ने घर पर सर्च शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम संजय कॉलोनी में खेड़ा खुट माताजी के पास रहने वाले सी ए राजकुमार दाधीच के आवास पर पहुंची लेकिन उसे भनके लग गई तो वह घर से निकलने में कामयाब रहा टीम के सदस्य पीछे दौड़े परंतु वह हाथ नहीं लग पाया । खबर यह भी है की इनकम टैक्स विभाग ने फरार हुए राजकुमार के आवास पर सर्च शुरू कर दी है भीलवाड़ा में पिछले दो दिनों से इनकम टैक्स विभाग ने यह तीसरी कार्रवाई की है इस कार्रवाई से कई और सी ए और अन्य लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
खबर यह भी है कि राजकुमाr दाधीच खुद सी ए नहीं हे लेकिन काम सी ए के नाम पर करता हे , प्रांत वास्तविकता जांच के बाद ही सामने आएगी ।