Bad: राजधानी ढाका में धमाका, कई लोगों के हताहत होने की आशंका

Update: 2025-12-24 16:21 GMT


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार शाम उस समय अफरा तफरी मच गई जब मोगबाजार इलाके में एक बम विस्फोट हो गया। यह धमाका स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के सामने फ्लाईओवर के नीचे हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी अज्ञात उपद्रवी ने फ्लाईओवर के ऊपर से नीचे की ओर बम फेंका, जिससे जोरदार धमाका हुआ।

घटना के बाद इलाके में चीख पुकार मच गई। कई लोगों के मारे जाने की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि अब तक मृतकों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। विस्फोट में कुछ लोगों के घायल होने की भी आशंका जताई जा रही है, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में पहुंचाया गया।

धमाके की सूचना मिलते ही ढाका महानगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर अपने नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने आसपास के रास्तों को बंद कर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि बम फेंकने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

ढाका महानगर पुलिस के रामना डिवीजन के उप पुलिस आयुक्त मसूद आलम ने बताया कि विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। घटना के बाद मोगबाजार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Similar News