18 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे शुभांशु शुक्ला, खुशी से रो पड़े माता-पिता
18 दिनों बाद अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला समेत एक्सिओम-4 मिशन के उनके तीन अन्य साथियों ने मंगलवार को पृथ्वी धरती पर कदम रखा. ड्रैगन ग्रेस अंतरिक्ष यान से सभी बाहर निकले. उनका यान दक्षिणी कैलिफोर्निया में सैन डिएगो के नजदीक समुद्र में उतरा. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 18 दिन के प्रवास के बाद अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी पर लौटने से पहले 22.5 घंटे की यात्रा की. स्पेस एक्स ने सुभांशु शुक्ला के कैप्सूल से बाहर निकलने का वीडियो भी जारी किया है.

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं. उनकी वापसी का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा था. शुभांशु की वापसी से जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीं उनके माता-पिता के लिए यह क्षण भावुक करने वाला था. दोनों की आंखें खुशी के आंसू से भर गए थे. शुभांशु के पिता, शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “अब हम उनसे जल्द से जल्द मिलना चाहते हैं… हम उनकी पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे.” उनकी मां आशा शुक्ला ने कहा, “मेरे पास अपनी खुशी बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं…पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी.”शुभांशु की बहन बोलीं- शुभांशु शुक्ला पूरी प्रशंसा के हकदार हैं
शुभांशु की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला पूरी प्रशंसा के हकदार हैं… हम बहुत निश्चिंत और खुश हैं कि वह सुरक्षित धरती पर लौट आए हैंक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु के पिता से की बात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला से बात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी वापसी पर खुशी जताई और उनके पिता से कहा कि पूरे देश को उन पर गर्व है. रक्षा मंत्री से बातचीत पर शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “हम शुभांशु शुक्ला की सुरक्षित लैंडिंग के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुभांशु शुक्ला को आशीर्वाद दिया और हमें शुभकामनाएं दीं.”