डीजीपी साहू अचानक पहुंचे कारोई थाने, किया निरीक्षण, बोले- पुलिस, पब्लिक की सुनवाई कर त्वरित न्याय दिलायें

By :  prem kumar
Update: 2025-01-24 14:15 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यूआर साहू ने शुक्रवार को अचानक भीलवाड़ा के कारोई थाने का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत की और कानून व्यवस्था की जानकारी ली। डीजीपी ने थाने काभी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्रवाई में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

जानकारी के अनुसार, डीजीपी यूआर साहू के दौरे की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधिकारी सतर्क हो गए। डीजीपी साहू जब कारोई थाने पहुंचे, तो आईजी, अजमेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह्र, एएसपी मुख्यालय पारस जैन, एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल, डीएसपी गंगापुर रविंद्र प्रताप सिंह, कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह सहित कई अधिकारी वहां मौजूद थे। इससे पहले डीजीपी के थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ आनर दिया। डीजीपी ने करीब एक घंटे तक थाने में रुककर वहां का निरीक्षण किया। उन्होंने रेकार्ड देखा। लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। साथ ही पुलिस जवानों से उनकी समस्यायें पूछी, लेकिन किसी ने कोई समस्या नहीं बताई। इस दौरान डीजीपी साहू ने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि पुलिस पब्लिक की समय पर सुनवाई कर उन्हें त्वरित न्याय दिलायें। साथ ही उन्होंने नये कानून की पालना के भी निर्देश दिये।

उल्लेखनीय है कि डीजीपी साहू जयपुर से उदयपुर जाते समय कारोई थाने पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के निरीक्षण के बाद लंच लिया। इसके बाद वे उदयपुर के लिए रवाना हो गये। इससे पहले उन्होंने अजमेर के श्रीनगर और ब्यावर के विजयनगर थाने क भी निरीक्षण किया। बता दे कि डीजीपी साहू, भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। 

Similar News