अब हाथी भाटा आश्रम पहुंचा तेंदुआ, कुत्ते पर हमले का प्रयास , दहशत
By : राजकुमार माली
Update: 2025-02-03 07:46 GMT
भीलवाड़ा।भीलवाड़ा चित्तौड़ बाईपास पर मंगलपुरा के निकट हाथीभाटा आश्रम में बीती रात को तेंदुआ देखे जाने से दहशत है।
आश्रम के मंहत संत दास महाराज ने हलचल को बताया कि रविवार सोमवार रात 2:00 बजे के लगभग तेंदुए ने कुत्तों पर हमले का प्रयास किया लेकिन कुत्ते भाग कर छुप गए। तेंदुआ काफी समय तक आश्रम की सीढ़िया पर कुत्ते के आने का इंतजार करता रहा बाद में फिर जंगल की ओर चला गया। भीलवाड़ा बाईपास और मंगलपुरा ग्राम पास होने से लोगों में दहशत पैदा हो गई । संत दास महाराज ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।