तत्कालीन कोटड़ी एसएचओ व एएसआई के खिलाफ केस दर्ज, फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज बनाकर कोर्ट में पेश करने का है आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन। कोटड़ी थाने के तत्कालीन एसएचओ यशदीप भल्ला व एएसआई कन्हैयालाल के खिलाफ कोटड़ी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह प्रकरण कोर्ट के आदेश से दर्ज किया गया। दोनों रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों पर फर्जी व कुटरचित दस्तावेज बनाकर कोर्ट में पेश करने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, परिवादी राधेश्याम भट्ट ने न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटडी की अदालत में एडवोकेट बालु लाल जोशी, महेन्द्र तेली, सांवर लाल, दिनेश जोशी के जरिये इस्तगासा दायर किया। इस्तगासे में आरोप लगाया कि तत्कालिन रिटार्यड थानाधिकारी यशदीप भल्ला व एएसआई कन्हैया लाल शर्मा ने मिलीभगती कर फर्जी एवं झुठें मुकदमें फंसाने के आशय से फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज बनाकर एक झुंठा मामला न्यायालय कोटडी में पेश किया। आरोप है कि यशदीप भल्ला व कन्हैया लाल ने उच्च अधिकारियो को गुमराह कर फर्जी दस्तावेज एवं मिथ्या साक्ष्य गढने के आशय से न्यायालय की पत्रावली में पेश कर दिये । परिवादी को इसकी जानकारी होने पर सम्पूर्ण दस्तावेज प्राप्त कर न्यायालय कोटडी में पेश किये । न्यायालय कोटडी ने परिवादी को सुना और फर्जी एवं कुटरचित दस्तावेज रचने मिथ्या साक्ष्य गढने व पेश करने के सबंध में यशदीप भल्ला व एएसआई कन्हैयालाल शर्मा (दोनों रिटायर्ड) के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने के आदेश थाना कोटडी को दिये । आदेश की पालना में कोटड़ी पुलिस ने अपराध धारा 233,231,335,336(2),336(3),228, 229, 237, 238,241,59,52 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपों की पुलिस जांच कर रही है।