दुकानदार पर बम से हमला, ४ घायल
By : prem kumar
Update: 2025-02-22 12:21 GMT
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां एक मिठाई दुकानदार पर बम से हमला कर दिया गया. इस घटना में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.
दरअसल, यह घटना पिपरी थाना क्षेत्र के सेवथा गांव में घटी. गांव के रहने वाले रामपति यादव और बादाम सिंह के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर गुरुवार को विवाद हो गया था. विवाद बढ़ने के बाद रामपति यादव शिकायत करने के लिए बादाम सिंह के घर पहुंच गए. यह बात बादाम सिंह के बेटे विक्कू को नागवार गुजरी और उसने इसे अपनी बेइज्जती समझ लिया.