दूल्हे के घर जा रहे दुल्हने के परिवार की बस पलटी,2 की मौत, 2 घायल

Update: 2025-02-22 11:52 GMT


उदयपुर। जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र   में झाड़ोल की रणघाटी में चालक की लापरवाही से  अनियंत्रित होकर बस पलट गई,  जिससे एक महिला सहित 2 लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए।  बस में दुल्हन का परिवार सवार था जो जो रिसेप्शन में शामिल होने दूल्हे के घर जा रहा था। हादसा उदयपुर-झाड़ोल NH 58-E पर रणघाटी में बाघपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे से गुजर रहे लोगों ने बस के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकाला। सुमन (50) पत्नी किशन वेद निवासी जामर कोटड़ा और राजू (28) पुत्र नाथू वेद निवासी अजबरा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को एम्बुलेंस से झाड़ोल हॉस्पिटल पहुंचाया। घायलों ने ड्राइवर पर लापरवाही से बस चलाने का आरोप लगाया है।

Similar News