नेतन्याहू ने नए बयान से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप: सुप्रीम लीडर खामेनेई के अंत के बाद ही रुकेगा संघर्ष',
नई दिल्ली। इजरायल-ईरान संघर्ष के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नातन्याहू ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई की मौत के बाद ही यह संघर्ष खत्म होगा।
बंकर में छिपा है सुप्रीम लीडर?
ईरान को डर है कि इजरायल उनके सुप्रीम लीडर पर हमला कर सकता है। ईरान इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई की सुरक्षा के लिए उन्हें तेहरान में एक अंडरग्राउंड बंकर में भेज दिया गया है। उनके परिवार भी खामेनेई के साथ हैं। खामेनेई का उत्तराधिकारी माने जाने वाला उनका बेटा मोजतबा भी ईरान नेता के साथ मौजूद है।
ईरानी मिसाइल हमले में आठ लोगों की मौत
ईरान ने इजरायली डिफेंस सिस्टम को भेदते हुए सोमवार को राजधानी तेल अवीव और बंदरगाह शहर हाइफा पर बड़े हमले किए। इन हमलों में आठ लोग मारे गए और करीब 100 लोग घायल हुए हैं। हमलों में इजरायल के कई अपार्टमेंट और मकान बर्बाद हो गए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने चेतावनी दी है कि जल्द ही तेहरान के निवासी इस हमले की सजा भुगतेंगे। जबकि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हम ईरान की परमाणु चुनौती खत्म करने की राह पर हैं, इसे खत्म करके ही रुकेंगे।