मोदी और ट्रम्प के बीच फोन पर बात… पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर जैसे मुद्दोंदो टूक कह दी ये बातें
वाशिंगटन । कनाडा में जी-7 देशों की समिट खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ फोन पर करीब 35 मिनट बात की। पीएम मोदी ने इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर भारत का पक्ष स्पष्ट किया।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने ट्रम्प को बताया कि किस तरह सीजफायर के लिए पाकिस्तान की ओर से पहल की गई थी। कश्मीर या किसी भी मुद्दे पर भारत ने कभी मध्यस्थता स्वीकार नहीं की और ना ही आगे करेगा।
पीएम मोदी ने ट्रम्प से कहा कि पाकिस्तान के साथ तनाव के दौरान आपकी टीम की ओर से कभी भी ट्रेड की बात नहीं की गई। भारत ने सीजफायर स्वीकार किया, क्योंकि पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से प्रस्ताव रखा गया था।
naidunia_image
डोनाल्ड ट्रम्प चाहते थे पीएम मोदी से बात करना
दरअसल, जी7 देशों की समिट के दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रम्प की द्विपक्षीय वार्ता होना थी, लेकिन ईरान और इजरायल युद्ध के कारण ट्रम्प को समिट बीच में छोड़कर अमेरिका लौटना पड़ा था। इस कारण दोनों के बीच बात नहीं हो सकी।
इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने मोदी से फोन पर बात करने की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीत यह बात हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने साफ किया कि भारत आतंकवाद को अब प्रॉक्सी के रूप में नहीं, बल्कि युद्ध के रूप में देखता है।
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी हरकत को फिर उसी अंदाज में जवाब नहीं दिया जाएगा।
बात दें, डोनाल्ड ट्रम्प पिछले दिनों में अलग-अलग मंचों से कई बार कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर करवाया।
पाक सेना प्रमुख से आज ही होना है ट्रम्प की मुलाकात
पीएम मोदी का ट्रम्प के साथ सीधा और दो टूक संवाद ऐसे समय हुआ है जब कुछ ही घंटों बात पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर और ट्रम्प की मुलाकात होना है। अमेरिका के निमंत्रण पर मुनीर वाशिंगटन में है।
पूरी दुनिया की नजर इस मुलाकात पर थी, जो अब ट्रम्प और मोदी की फोन पर हुई बातचीत के बाद और दिलचल्प हो गई है।
