बिजौलियां पुलिस ने मेवात से बरामद की चोरी गई तीन भैंसें, तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार, पिकअप जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की बिजोलियां थाना पुलिस ने चोरी गई तीन भैंसें बरामद कर ली। पुलिस ने नगीना मेवात में इस कार्रवाई को अंजाम देते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली पिकअप भी जब्त कर ली।
बिजौलियां पुलिस ने बताया कि 27 जून 2025 को भूति निवासी किशोर पुत्र नन्दा गुर्जर ने थाने पर रिपोर्ट पेश की कि 26 जून 2025 को उसकी 6 भैंसें नला का माताजी पेडोक्स में चरने गई थी। इनमें से दो भैंस घर आ गई, जबकि चार भैंसें चोर चुरा ले गये। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस ने वारदातस्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि यह भैंसें किसी लोडिंग वाहन में भर कर ले जाई गई। इस पर पुलिस ने एनएच 27 स्थित होटल-ढाबो पर लगे सीसी टीवी कैमरे चेक किये। आरोली, भोपतपुरा व धनेश्वर टोल प्लाजा पर सीसी टीवी के कैमरे चेक करने पर एक संदिग्ध पिकअप में भैंसें होने का पता चला। पुलिस ने रूट मैप तैयार किया। इस पिकअप के होडा टोल, गोपालपुरा टोल, देवली टोल, टॉक टोल, लालसोट टोल दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे से होते हुए झिरका फिरोजपुर (हरियाणा) पहुंचने की जानकारी मिली। पुलिस का कहना है कि नगीना मेवात में भैंसो को बुचडखानो में काटा जाता है। इस पर नगीना मेवात शहर पहुची पुलिस टीम को उक्त संदिग्ध पिकअप मिली, जिसमें भैंसे भरी थी। पुलिस ने भैंसों को दस्तयाब कर हेमराज बागरिया, बाबुलाल बागरिया व कालु बागरिया को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पिकअप जब्त कर उसे भैसों सहित यहां ले आई। चोरी गई चोरों भैंसों को परिवादी के सुपुर्द कर दिया गया। पकड़े गये आरोपितों में टोंक जिले के थालियों की ढाणी, पचेवर निवासी कालू 46 पुत्र देवकरण बागरिया, गुलाबपुरा थाना पचेवर टोंक निवासी बाबूलाल 39 पुत्र रंगलाल बागरिया व भोजलाई, पचेवर निवासी हेमराज 30 पुत्र छीतर बागरिया शामिल हैं। इस कार्रवाई को दीवान लक्ष्मण सिंह व कांस्टेबल मनीष चौधरी ने अंजाम दिया।
यह है तरीका वारदात
पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपित, दिन में सुनसान जंगलों में घुमकर बिना निगरानी चरने वाले मवेशियों की तलाश करते हैं। इसके बाद ऐसे मवेशी मिलने पर उनके पैरों को सिर से रस्से से बांध देते हैं, ताकि वे ज्यादा चल फिर नही सके। इसके बाद ये आरोपित रात में मौका पाकर इन मवेशियों को पिकअप में ठूंस-ठूंस कर भरते हैं और चोरी कर बुचडख़ानों में बैचने के लिए अन्य राज्यों में ले जाते हैं।
कालू पर पांच, बाकी दो पर एक-एक प्रकरण दर्ज
पुलिस ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गये आरोपित कालू पर सदर बूंदी थाने में चोरी सदर, सांगानेर जयपुर में नकबजनी, मानसरोवर जयपुर में चोरी, पचेवर टोंक में चोरी व षड्यंत्र, जबकि सीमलिया कोटा में चोरी का प्रयास का मामला दर्ज है। इसी तरह बाबूलाल बागरिया पर टोटारायसिंह थाने में नकबजनी का, जबकि हेमराज के खिलाफ मालपुरा थाने में आरएनसी एक्ट के तहत केस दर्ज है। तीनों ही आरोपितों के खिलाफ दर्ज इन मामलों में पुलिस न्यायालय में चार्जशीट पेश कर चुकी है।