भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के कीड़ीमाल क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव में उस वक्त सन्नाटा टूट गया जब पन्द्रह महीने पहले लापता हुआ कमलेश रावत अचानक अपने घर लौट आया। बेटे के यूं अचानक लौट आना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। कमलेश जब घर पहुंचा तो गांव वालों की भीड़ लग गई, सभी की आंखों में सवाल थे, और परिवार की आंखों में सिर्फ आंसू, वो भी खुशी के।
माता-पिता से नाराज़ होकर छोड़ा था घर
करेड़ा थाने के पुलिस अधिकारी रेवत सिंह ने बतायाकि एक साल पहले कमलेश पुत्र नारायण रावत घर से अचानक लापता हो गया था। उसके पिता नारायण सिंह रावत ने 19 मार्च 2024 को गुमशुदगी की रिपोर्ट करेड़ा थाने में दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस व परिजन कमलेश की हर संभव स्थान पर तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। करीब 15 महीने बाद कमलेश रविवार को घर लौट आया। जिसे उसके पिता ने करेड़ा पुलिस के समक्ष पेश किया। आवश्यक कार्रवाई के बाद कमलेश को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस बीच, कमलेश ने पुलिस को बताया कि उसने माता-पिता के द्वारा झगड़ा करने के कारण घर छोड़ा था। घर से वह अहमदाबाद चला गया और होटलों आदि पर काम कर अपना गुजर-बसर कर रहा था।