ससुराल में विवाहिता की मौत,भाई ने बताया संदिग्ध,पुलिस से की जांच की मांग
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोखमपुरा गांव की एक विवाहिता की ससुराल में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मंंगलवार सुबह मौत हो गई। मृतका के भाई ने मौत को संदिग्ध बताते हुये पुलिस ने जांच की मांग की है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि मोखमपुरा निवासी मंजू 28 पत्नी मदन बैरवा की मंगलवार सुबह घर पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच, मंजू के पीहर बोराणा से उसका भाई शंकर लाल सहित अन्य परिजन भी अस्पताल पहुंचे, जहां शंकर लाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बहन मंजू की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की। ऐसे में पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया।
दीवान जगदीश प्रजापत ने बताया कि मंजू की शादी 2006 में मदन के साथ हुई थी। मंजू के अभी कोई संतान नहीं थी। उधर, मंजू का पति मदन भी चार माह से लॉरी पर पंजाब गया हुआ है। पुलिस अब मंजू की मौत के कारणों की जांच कर रही है।