त्रिवेणी का जलस्तर उतरा, बीगोद क्षेत्र में अब भी तीन पुलिया पर पानी, गांवों से क टा हुआ है संपर्क
भीलवाड़ा बीएचएन। मंगलवार रात से बुधवार शाम तक तेज बारिश के चलते जिले की नदियां और नाले उफान पर आ गये थे। गुरुवार को त्रिवेणी का जलस्तर उतर गया, लेकिन बीगोद क्षेत्र में अभी भी तीन पुलियाओं पर पानी आने से गांवों का संपर्क कटा हुआ है। उधर, गुरुवार को बारिश नहीं होने से आमजन उमस से परेशान रहा।
बता दें कि मंगलवार रात शुरु हुआ बारिश का दौर बुधवार शाम तक चला। इस दौरान शहर सहित जिले में अच्छी बारिश हुई। इसके चलते जहां शहर की कई कॉलोनियों और प्रमुख मार्गो पर जलभराव हो गया। वहीं जिले में नदी नाले उफान पर आ गये थे। बीगोद में त्रिवेणी नदी पुरानी पुलिया से उपर बहने लगी थी। लेकिन गुरुवार को बारिश नहीं होने से त्रिवेणी का जलस्तर घट गया और पुरानी पुलिया से पानी नीचे उतर गया। बीगोद क्षेत्र में ही जोजवा-त्रिवेणी, खटवाड़ा-बीगोद व खटवाड़ा-जोजवा गांवों का संपर्क पुलिया पर तीन से चार फीट पानी होने से कटा हुआ है। ये पुलिया बनास और बेड़च नदियों पर बनी है। वहीं शहर में भी बारिश नहीं होने से आमजन को उमस से परेशानी हुई।