चोरा का उत्पात-: मकान से 1.10 लाख रुपये व टोप्स चुराये, घर से निकली बुजुर्ग महिला को लूटा

Update: 2025-07-03 14:19 GMT

 भीलवाड़ा । भीलवाड़ा पुलिस चोरों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। ये ही वजह है कि चोर बेखौफ होकर आये दिन आमजन की खून-पसीने की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसे ही चोरों ने बीती रात महुआ गांव में उत्पात मचाते हुये एक मकान से एक लाख दस हजार रुपये व टोप्स चुरा लिये। इसी दौरान घर से निकली एक महिला से भी ये बदमाश गहने लूटकर फरार हो गये। इन वारदातों के बाद गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं। हालांकि मांडलगढ़ पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार, महुआ निवासी लक्ष्मी पत्नी सत्यनारायण खटीक बीती रात अपने मकान में अकेली थी, जो एक कमरे में सो रही थी। पास वाले कमरे में बीती रात चोर घुस आये। चोरों ने कमरे में छानबीन कर 1 लाख 10 हजार रुपये की नकदी चुरा ली। वहीं आलमारी में रखे सोने के टोप्स पर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया।

इस वारदात को अंजाम देकर मकान से बाहर आये चोरों को गांव की बिल्लु पत्नी कालू धाकड़ मिल गई, जो अपने घर से बाड़े में जा रही थी। इन बदमाशों ने बिल्लु को घेर लिया और उसके पहने हुये रामनामी व मांदलिया लूट लिये। इसके बाद ये बदमाश मौके से फरार हो गये। उधर, बिल्लु ने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थलों का जायजा लेते हुये लक्ष्मी देवी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। उधर, इन दो वारदातों के बाद ग्रामीणों में दहशत है। 

Similar News