आवासीय विद्यालय में घुसा सांप, छात्रा को डसा, बिगड़ी हालत, मचा हडक़ंप

Update: 2025-07-11 08:11 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के ब्राह्मणों की सरेऱी गांव स्थित आवासीय विद्यालय में घुसे सांप ने छात्रा को डस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया। छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, चोटियास निवासी अशा कुमारी 16 पुत्री डालूराम भील ब्राह्मणों की सरेऱी स्थित शारदे बालिका आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही है। बीती रात आवासीय विद्यालय में सांप घुस आया, जिसने छात्रा आशा कुमारी को डस लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस घटना से वहां हडक़ंप मच गया। छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। छात्रा का उपचार किया जा रहा है।

फोटो फाइल 

Similar News