भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: टोल दरों में राहत, जयपुर में बनेगा वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर

Update: 2025-08-23 12:44 GMT



जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में आमजन और उद्योग जगत से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए। बैठक के बाद उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन निर्णयों की जानकारी दी।

राठौड़ ने बताया कि सरकार ने आम जनता को राहत देते हुए राज्यभर में टोल की दरें घटाने का निर्णय लिया है। टोल में कमी का सीधा फायदा रोजमर्रा के यात्रियों और परिवहन व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा।

इसके साथ ही जयपुर में एक वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर बनाने की मंजूरी भी दी गई है। यह सेंटर बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों, कॉन्फ्रेंस और प्रदर्शनियों के लिए विकसित किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस फैसले से जयपुर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर MICE (Meetings, Incentives, Conferences, Exhibitions) डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा और पर्यटन के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

कैबिनेट ने यह भी तय किया कि जहां-जहां राज्य में सोलर पार्क विकसित किए जाएंगे, वहां आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस फंड का उपयोग स्थानीय बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर किया जाएगा।

संभावित असर

टोल दरों में कमी से जनता और उद्योग जगत को आर्थिक राहत।

जयपुर को मिलेगा विश्वस्तरीय सम्मेलन स्थल।

सोलर पार्क इलाकों में स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा।

 

Similar News