महिला की मौत, बेटी ने बताया संदिग्ध, पुलिस से की जांच की मांग

Update: 2025-09-30 15:12 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के काछोला थाना इलाके की एक महिला की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। बेटी ने मां की मौत को संदिग्ध बताकर पुलिस से मौत के कारणों की जांच की मांग की है।

काछोला थाना प्रभारी बालकिशन शर्मा ने बताया कि थंला निवासी नारायणी पत्नी मदन कुम्हार को 15 सितंबर को लकवा होने से परिजन उसे मांडलगढ़ क्षेत्र स्थित माताजी मंदिर ले गये। 26 सितंबर तक उसे मंदिर पर रखा गया। जहां तबीयत खराब होने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान नारायणी ने दम तोड़ दिया। इस बीच, मृतका की बेटी प्रिया ने मां की मौत को संदिग्ध बताते हुये जांच की मांग की। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। 

Similar News