भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को अगवा कर चित्तौडग़ढ़ जिले में बंदी बनाकर उसके साथ रेप करने के एक मामले में आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गुलाबपुरा थाना पुलिस के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के कपासन क्षेत्र के 22 वर्षीय किशन पुत्र भैंरू बागरिया एक नाबालिग लडक़ी को फरार कर ले गया और उसे बंदी बनाने के बाद उसके साथ रेप किया। इसे लेकर लडक़ी के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया। इसकी जांच डीएसपी गुलाबपुरा ने की। इस मामले में फरार चल रहे आरोपित किशन बागरिया को गिरफ्तार कर लिया।