भीलवाड़ा में लूटपाट और मारपीट की वारदात: , दो भाई घायल, हमलावरो की तलाश शुरू
भीलवाड़ा BHN.शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात में दो भाइयों के साथ लूट और मारपीट की घटना सामने आई है। यह घटना कुंभा सर्किल से पन्नाधाय सर्किल के बीच उस समय घटी जब दोनों स्कूटी से लौट रहे थे। अज्ञात हमलावरों ने बीच सड़क पर स्कूटी रोककर दोनों भाइयों पर हमला कर दिया और एक की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।
पीड़ित प्रशांत कोठारी और उनका छोटा भाई राहुल कोठारी, दोनों पटेल नगर के निवासी हैं। प्रशांत ने बताया कि अचानक कुछ युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी, गालियाँ दीं और हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ समय के लिए अचेत हो गए। प्रशांत का कहना है कि हमलावरों ने दोनों भाइयों पर लोहे की राड या कड़े से हमला किया जिससे हम के सिर में गंभीर चोट आई।
हमलावर हमले के बाद पीड़ित प्रशांत के गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। राहगीरों की मदद से दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
शिकायत को रखा परिवाद में
इस मामले को लेकर प्रताप नगर पुलिस का कहना है कि प्रशांत कोठारी की रिपोर्ट मिली है। रिपोर्ट को फिलहाल परिवाद में रखा गया है।
पुलिस जांच जारी
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर हमलावरो की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।
---
