भीलवाड़ा- खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश, हत्या या...?

Update: 2025-10-03 14:27 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाना इलाके में शुक्रवार को एक खेत में अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। अभी न तो शव की पहचान हो पाई है और न ही मौत के स्पष्ट कारण सामने आये है। व्यक्ति की हत्या हुई या उसके साथ कोई और घटना हुई, इसका खुलासा शव की पहचान और पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगा।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुवाणा में गैस गोदाम से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित कालू जाट के खेत से एक बालक को दुर्गंध आई। इस बालक ने सुवाणा में ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद एएसआई अनवर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां इस खेत की मेढ़ पर 40-45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की तीन से चार दिन पुरानी सड़ी-गली लाश पड़ी मिली। मृतक शरीर में कीड़े पढ़ चुके थे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस का कहना है कि मृतक आसमानी रंग का चड्ढा पहने है। शव के पास ही चौकड़ीदार एक कंबल भी मिली। शव की पुलिस ने पहचान के प्रयास किये, लेकिन अभी किसी ने उसे नहीं पहचाना। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जहां शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस पहचान के प्रयास कर रही है। 

Similar News