नाथद्वारा में बारिश का कहर: तेज बहाव में बही बाइकें, दुकानों में घुसा पानी

Update: 2025-10-04 06:32 GMT

नाथद्वारा/राजसमंद (राहुल आचार्य)। शहर में एक बार फिर मूसलधार बारिश ने तबाही मचा दी। शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश के कारण चौपाटी क्षेत्र में पानी भर गया। कई दुकानों में पानी घुस गया जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

तेज बहाव में कई बाइकें और सामान बह गए। लाखों रुपये का माल पानी में खराब हो गया। व्यापारी और स्थानीय लोग पूरी रात पानी निकालने में जुटे रहे, लेकिन जलभराव की स्थिति लगातार बनी रही।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले की सफाई और निकासी व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। नाले से भी कोई राहत नहीं मिली, जिससे पानी का बहाव सड़कों और दुकानों की ओर मुड़ गया।

स्थिति से परेशान व्यापारियों और रहवासियों ने प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि हर साल इसी तरह की स्थिति बनती है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। फिलहाल क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त है और लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

Similar News