भीलवाड़ा में स्कूल के खाने से कम होगा तेल, बच्चों को मिलेगा हेल्दी पोषण!

Update: 2025-10-06 01:20 GMT


भीलवाड़ाहलचल । बच्चों में बढ़ते मोटापे को रोकने और स्वास्थ्य सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति (पीएम पोषण) योजना के तहत अब सरकारी स्कूलों के भोजन में तेल की मात्रा 10 प्रतिशत कम कर दी जाएगी। यह बदलाव कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।

पहले कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को प्रतिदिन 5 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक 7.5 ग्राम तेल दिया जाता था, लेकिन अब यह मात्रा 10 प्रतिशत घट जाएगी। राज्य के पीएम पोषण योजना आयुक्त ने सभी जिला कलक्टर और शिक्षा अधिकारियों को इस बदलाव की पालना सख्ती से करने के निर्देश दिए हैं।

क्या कहती हैं सरकारी संख्याएं?

शाला दर्पण पोर्टल के अनुसार प्रदेश में कक्षा 1 से 8 तक 51 लाख से अधिक बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। पोषण विशेषज्ञों का मानना है कि तेल की अधिक मात्रा मोटापे और उससे जुड़ी बीमारियों का प्रमुख कारण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी परीक्षा 2025 और मन की बात कार्यक्रम में बच्चों में मोटापे की समस्या पर चिंता जता चुके हैं। इसके चलते स्कूलों में अब बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी। गृह विज्ञान महाविद्यालय और स्वास्थ्य संस्थाओं के पोषण विशेषज्ञ बताएंगे कि तेल कम करने से कैसे सेहत सुधरती है।

इसके अलावा बच्चों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध लेखन, व्यायाम, पर्यावरण क्लब की गतिविधियां और स्वास्थ्य राजदूत जैसी पहलें भी की जाएंगी।

बच्चों के लिए यह बदलाव सिर्फ खाना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन की शुरुआत भी साबित होगा।

Similar News