भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के नानकपुरा क्षेत्र की एक कॉलोनी में उस वक्त शोक छा गया, जब सात साल के एक मासूम बालक की कॉलोनी में ही बने टैंक में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
मांडल पुलिस ने बताया कि मूलतया यूपी हाल नानकपुरा निवासी गोपीचंद तंबोली का सात साल का बेटा अनुभव सोमवार को खेल-खेल में घर से बाहर निकला, जो कॉलोनी में ही बने पानी के टैंक में जा गिरा और डूब गया। उधर, अनुभव के लापता होने की भनक लगने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। एक से दो घंटे बाद भी जब अनुभव नहीं मिला तो लोगों ने कॉलोनी में ही बने टैंक में देखा तो अनुभव अंदर पड़ा मिला। यह देखकर परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। उसे टैंक से निकाल कर राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।