पत्नी से कहा खाना बनाना, मैं आता हूं... फिर नहीं लौटा घर, फोन भी बंद, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर शुरू की तलाश

Update: 2025-10-06 14:39 GMT

  भीलवाड़ा (बीएचएन)। सदर थाने के  हलेड़ गाँव  निवासी एक युवक  रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक पत्नी से खाना बनाने के लिए कहकर घर से निकला , लेकिन इसके बाद से वह लौटकर नहीं आया । उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। परेशान परिजनों ने सदर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई है।

 खाना बनवाने की बात कहकर निकला था घर से 

जानकारी के अनुसार,  हलेड़ निवासी गोपाललाल पुत्र शंकर जाट ने सदर थाने में रिपोर्ट दी कि उसके  बड़े पिता का बेटा रतनलाल (38) पुत्र कन्हैयालाल जाट बीते 5 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे घर से निकला था।उसने पत्नी से कहा,  खाना बनाना, मैं अभी आता हूं। इसके बाद वह कहीं चला गया,  जो अबतक घर नहीं लौटा ।

 फोन बंद, तलाश में जुटे परिजन 

रतनलाल का मोबाइल फोन लगातार बंद  आ रहा है। परिजनों ने  रिश्तेदारों और परिचितों  के यहां तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं  मिला।काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 पुलिस ने शुरू की तलाश 

पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर  रतनलाल की तलाश शुरू कर दी है। थाना पुलिस का कहना है कि  संभावित स्थानों पर टीमें भेजी गई हैं और तकनीकी सर्विलांस के जरिए भी युवक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


 

Similar News