सैलून शॉप संचालक ने मेजा बांध में छलांग लगाकर दी जान, भाई का आरोप-शॉप मालिक की प्रताडऩा से क्षुब्ध होकर उठाया कदम, केस दर्ज

Update: 2025-10-06 15:08 GMT

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। शहर के होटल लैंडमार्क क्षेत्र स्थित अपनी सैलून शॉप से रविवार शाम को लापता हुए युवक की लाश सोमवार सुबह मेजा बांध में तैरती मिली। युवक की बाइक भी बांध की पाल पर खड़ी थी। मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि शॉप मालिक की प्रताडऩा से क्षुब्ध होकर उसके भाई ने खुदकुशी की है।

मंडल थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश चंद्र धाबाई ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह मेजा बांध में युवक की लाश तैरती देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया । बांध की पाल पर एक बाइक भी खड़ी मिली। पुलिस ने छानबीन की तो मृतक की पहचान प्रताप नगर थाना अंतर्गत 100 फीट रोड निवासी अर्जुन 28 पुत्र जगदीश सेन के रूप में हुई। साथ ही यह भी पता चला कि अर्जुन की होटल लैंडमार्क क्षेत्र में सैलून शॉप है। रविवार शाम अर्जुन अपनी सैलून शॉप से लापता हो गया था। परिजनो ने संभावित स्थानों पर अर्जुन की तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो प्रताप नगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शव को मांडल अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस भाई ने रिपोर्ट दी

सौ फीट रोड़, श्रीनगर कॉलोनी निवासी दिनेश सेन पुत्र जगदीश सेन ने अपने भाई की मौत को लेकर बसंत बिहार निवासी चांदमल पुत्र मोहनलाल हिंगड़ के खिलाफ रिपोर्ट दी। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई अर्जुन सेन बसंत विहार में चांदमल हिंगड़ से किराये पर ली गई दुकान में सैलून चलाता था। अर्जुन ने दुकान में फर्नीचर, एसी, चेयर, सेंसर मिरर आदि पर 3 से 4 लाख रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा, एक लाख रुपये उधार लेकर दुकान सजाई थी। दुुकान मालिक चांदमल हिंगड़ बार-बार दुकान खाली करने या 5 लाख रुपये पगड़ी देने का दबाव बना रहा था।

पैसे दो या दुकान छोड़ो, चाहे मरो या गिरवी रखो - आरोप

दिनेश ने बताया कि 28 सितंबर को जब वह अपने भाई के साथ दुकान पर खाना खाने गया,तब चांदमल हिंगड़ ने अर्जुन से कहा - 5 लाख रुपये एडवांस दो नहीं तो आज ही दुकान खाली करो, चाहे मरो या खुद को गिरवी रख दो। अर्जुन ने बताया कि वह किराया भी समय पर दे रहा था और 10 प्रतिशत बढ़ाकर भी दे चुका था , फिर भी हिंगड़ लगातार धमकियां दे रहा था।

वीडियो कॉल के दौरान चार अज्ञात लोग घुसे दुकान में

5 अक्टूबर की शाम करीब 4 बजे अर्जुन अपनी पत्नी से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था , तभी चार अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आए। अचानक उसका फोन गिर गया और स्विच ऑफ हो गया। इसके बाद से अर्जुन लापता हो गया।

मेजा बांध में मिली लाश, साथ में थी बाइक

अगले दिन 6 अक्टूबर की सुबह 7 बजे , परिवार को सूचना मिली कि अर्जुन की  लाश मेजा बांध में मिली है।परिजनों ने बताया कि अर्जुन की मोटरसाइकिल बांध के पास खड़ी मिली , और शरीर पर सोने की बालियां, चेन, लॉकेट और चांदी का कड़ा था। दिनेश ने आरोप लगाया कि चांदमल हिंगड़ ने गुंडों को भेजकर अर्जुन की हत्या करवाई।

मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का आरोप

दिनेश ने रिपोर्ट में लिखा कि चांदमल की प्रताडऩा से अर्जुन मानसिक रूप से टूट चुका था और अपनी जान गंवा बैठा। उसने पुलिस से चांदमल हिंगड़ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने इसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला मानते हुये चांदमल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपों की जांच कर रही है। 

Similar News