भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की करेड़ा थाना पुलिस ने डेयरी से सामान लेने जाती नाबालिग को खींच कर मकान में ले जाने व रेप करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है, जबकि अपहरण और रेप के एक अन्य मामले में मुख्य आरोपित के सहयोगी को भी पुलिस ने दबोच लिया।
करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि एक नाबालिग लडक़ी सोमवार को घर से सामान लेने डेयरी पर जा रही थी। इस बीच, प्रकाश बलाई इस नाबालिग को खींच कर एक मकान में ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। उधर, नाबालिग के घर नहीं लौटने पर परिजन तलाश करते हुये मकान पर पहुंचे, जहां पीडि़ता को आरोपित के चंगुल से छुड़ा कर आरोपित को दबोच लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर तफ्तीश के बाद आरोपित प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह अगस्त माह में एक नाबालिग को अगवा कर देवबक्ष गाडरी नामक युवक चेन्नई ले गया और वहां उसके साथ ज्यादती की। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच कर नाबालिग को चेन्नई से दस्तयाब किया। इस मामले में मुख्य आरोपित देवबक्ष पहले गिरफ्तार हो चुका है, जबकि उसके सहयोगी कन्हैयालाल गाडरी को पुलिस ने अब गिरफ्तार किया। कन्हैया पर आरोप है कि नाबालिग व आरोपित देवबक्ष को वह बाइक पर बैठाकर मांडल तक ले गया था।