ससुराल में पत्नी पर हमला कर गला घोंटने का प्रयास करने वाला पति गिरफ्तार

Update: 2025-10-07 15:10 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवक ने ससुराल जाकर पत्नी पर जानलेवा हमला कर उसका गला घोंटने की कोशिश करने के आरोपित पति को पुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जांच अधिकारी एएसआई ताराचंद यादव ने बताया कि ठगों का खेड़ा निवासी नारायण गुर्जर के घर चार अक्टूबर को उसकी बहन राधा व मां थी। बहन घर के अंदर, जबकि मां बाहर बैठी थी। मनमुटाव के चलते राधा का पति गुरलां निवासी सांवरिया उर्फ सांवर गुर्जर छत के रास्ते से मकान में घुस आया और राधा पर प्रेस व संडासी से जान लेवा हमला कर दिया। आरोपित ने प्रेस के वायर से राधा का गला घोंटने की कोशिश भी की। इस घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने के बाद आरोपित सांवरिया उर्फ सांवर को गिरफ्तार कर अदालत के आदेश से दो दिन रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Similar News