भीलवाड़ा नगर निगम कांट्रेक्टर लापता, पुलिस ने शुरू की तलाश

Update: 2025-10-08 15:17 GMT

 भीलवाड़ा BHN .नगर निगम कांट्रेक्टर मुकेश कुमार खटीक लापता हो गये। इसे लेकर पिता ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, शाहपुरा गेट, सांगानेर निवासी और नगर निगम के कांट्रेक्टर मुकेशकुमार पुत्र राधेश्याम खटीक 12 सितंबर को नियमित समय पर नगर निगम गये थे। इसके बाद मुकेश, शाम तक घर नहीं लौटे। उनके मोबाइल पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला। परिवार के अनुसार, मुकेश ने अपने बेटे गौरव से कॉल पर तीन-चार दिन के लिए बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया।

रिश्तेदार और मित्रों से भी नहीं मिली कोई जानकारी

परिवार ने मुकेश के मित्रों और रिश्तेदारों से लगातार संपर्क किया, लेकिन किसी से भी कोई जानकारी नहीं मिली। मुकेश के लापता होने के कारण परिवार काफी चिंतित है और उन्हें अपने पुत्र की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है।

पिता ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट

मुकेश के पिता राधेश्याम खटीक ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया गया है कि 42 वर्षीय मुकेश का रंग गेहूंआ, कद 5 फुट 8 इंच और शरीर मध्यम है। वे, पेंट कमीज पहने है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकेश की तलाश शुरू कर दी है। 

Similar News