भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक किसान की कुएं में गिरने, जबकि युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई।
बीगोद थाने के दीवान सोजीराम ने बताया कि जालिया निवासी किशन 49 पुत्र भागा भोई कहार बुधवार को कृषि कार्य करने खेत पर गया, जहां पैर फिसलने से वह कुएं में जा गिरा। किशन के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो गुरुवार को उसकी लाश उसी के खेत पर स्थित कुएं में तैरती मिली। पुलिस ने शव को कुएं से निकलवा कर पोस्टमार्टम करवा दिया।
उधर, एक अन्य हादसा रायला थाना इलाके में हुआ। एएसआई रघुनाथ गुर्जर ने बताया कि चैचीखेड़ा निवासी नंदलाल 19 पुत्र सुखदेव गुर्जर गुरुवार सुबह लांबिया भैंरूजी से पैदल ही हाइवे की ओर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आये ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। घायल नंदलाल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।