भीलवाड़ा। रेलवे की महत्वाकांक्षी अमृत स्टेशन योजना के तहत भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तेजी से किया जा रहा है। करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने का काम प्रगति पर है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन और इंजीनियरिंग विभाग की निगरानी में अब तक लगभग आधा काम पूरा किया जा चुका है।
स्टेशन पर जारी कार्यों में सेकंड एंट्री बिल्डिंग का निर्माण पूरा कर रिजर्वेशन और बुकिंग ऑफिस शुरू कर दिया गया है। साथ ही पार्सल ऑफिस और डोरमेट्री का काम भी पूरा हो चुका है। स्टेशन बिल्डिंग के सर्कुलेटिंग एरिया को डेवलप किया जा रहा है, वहीं फुट ओवर ब्रिज का कार्य भी जारी है। रेलवे क्वार्टरों का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
अमृत स्टेशन योजना के तहत भीलवाड़ा स्टेशन पर होने वाले प्रमुख विकास कार्य —
* पार्सल कार्यालय के प्रावधान के साथ मुख्य भवन का विस्तार
* द्वितीय प्रवेश द्वार
* प्लेटफार्म पर कोच इंडिकेशन बोर्ड
* सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अलग प्रवेश और निकास द्वार
* ऑटो, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग
* यात्रियों के लिए पोर्च व प्रतीक्षा कक्ष
* पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग शौचालय
* वीआईपी रूम एवं रिटायरिंग रूम
* स्टेशन भवन के आंतरिक व अग्रभाग का सुधार
* नए प्लेटफार्म शेल्टर व दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं
* लिफ्ट और 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज
रेलवे अधिकारियों के अनुसार आने वाले महीनों में सभी कार्य पूर्ण कर स्टेशन को यात्रियों के लिए और अधिक सुविधाजनक और आकर्षक रूप में तैयार किया जाएगा। इससे भीलवाड़ा स्टेशन की पहचान एक आधुनिक और विकसित स्टेशन के रूप में होगी।
