मलेशिया पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एयरपोर्ट पर जमकर लगाए ठुमके; वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए मलेशिया के कुआलालंपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनके आगमन का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रंप ने ऐसा अंदाज दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया — उन्होंने ढोल की थाप पर जमकर ठुमके लगाए।
ट्रंप के डांस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति को एयर फोर्स वन के पास टरमैक पर नाचते हुए देखा जा सकता है। उनके ऊर्जावान डांस मूव्स देखकर वहां मौजूद लोग मुस्कुराने लगे और तालियां बजाने लगे।
एयरपोर्ट पर मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी मौजूद थे। ट्रंप को डांस करते देख वे भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाए। लोगों ने ट्रंप के इस अंदाज को “मजेदार और अनौपचारिक” बताया है।
वायरल वीडियो में ट्रंप को मलेशिया की विविध संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले नर्तकों — जिनमें बोर्नियो के मूल निवासी, मलय, चीनी और भारतीय कलाकार शामिल थे — के साथ रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में थिरकते देखा जा सकता है।