हमीरगढ़ हवाईपट्टी के जंगल में चरवाहे की संदिग्ध मौत का जल्द खुलेगा राज

Update: 2025-11-17 13:55 GMT

 भीलवाड़ा BHNहमीरगढ़ थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। गुरुवार को हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। पुलिस अब कुछ महत्वपूर्ण जानकारी तक पहुंच चुकी है और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है।

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के गणेशपुरा निवासी सोहनलाल गाड़री बकरियां चराने रोजाना की तरह 13 नवंबर की सुबह हमीरगढ़ हवाई पट्टी के जंगल की ओर गए थे। दोपहर में जब उनकी बेटी उन्हें चाय देने पहुंची तो उसने अपने पिता को मृत अवस्था में पाया। घटना के समय मृतक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका गहरा गई थी।

सूचना मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों की ओर से हत्या का मामला दर्ज करवाए जाने पर पुलिस ने जांच तेज कर दी।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जो मामले को सुलझाने में निर्णायक साबित हो सकते हैं। पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। सूत्र इस मामले में जल्द चौंकाने वाला खुलासा होने की बात कह रहे हैं। 

Similar News