तेरह जिलों में लाखों रुपये का गबन करन करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का सदस्य भीलवाड़ा में गिरफ्तार, टोंक जेल से लाई पुलिस

Update: 2025-11-27 14:08 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। पंचायत समिति के विकास अधिकारी की आईडी हैक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये का गबन करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य गोवरधन विश्नौई को सदर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी विश्नोई टोंक में बंद था ।

यह था मामला

पंचायत समिति सुवाणा के विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने 22 फरवरी 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पंचायत समिति सुवाणा के स्वच्छ भारत मिशन योजना अन्तर्गत निर्मित कराये जाने वाले व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों को राशि 12000 का भुगतान ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया से योजना के राज्य स्तरीय खाता से किया जाता है। इसी क्रम में पंचायत समिति सुवाणा ग्रामीण द्वारा 02 फरवरी 2022 को 02 लाभार्थियों का रिपेमेन्ट किया गया था। इसके पश्चात 22 फरवरी 2022 तक ऑनलाईन भुगतान प्रक्रिया से योजना के राज्य स्तरीय खाता से किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं किया गया है। जबकि निदेशालय से प्राप्त सूची के क्रम संख्या 22 4 फरवरी 2022 को 01 लाभार्थी भुगतान एवं क्रम संख्या 01 05 फरवरी 2022 को कुल 85 लाभार्थियों का भुगतान किया हुआ। जबकि पंचायत समिति सुवाणा की एसएसओ आईडी एवं आधार ओटीपी से कोई भुगतान नहीं किया गया है। किन्तु ई राज पंचायत एसएसओ भुगतान सिस्टम पर प्रदर्शित हो रहा है। उक्त भुगतान प्रक्रिया विकास अधिकारी के मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से ओटीपी दर्ज करने के उपरान्त सम्पन्न होती है परन्तु इस भुगतान हेतु विकास अधिकारी पंचायत समिति सुवाणा द्वारा कोई ओटीपी नहीं भेजा गया है तथा बिना ओटीपी के ही भुगतान हुआ है। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

पुलिस ने आरोपित टोंक जेल से गिरफ्तार किया

इस मामले में सदर थाना पुलिस ने फलौदी जिले के धरमाणियों की ढाणी, बरजासर निवासी गोरधनराम पुत्र मुणाराम विश्नोई को टोंक जेल से प्रोडक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम की कार्यवाही

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन और सहायक पुलिस अधीक्षक माधव उपाध्याय के निर्देशन में की गई। टीम में थानाधिकारी कैलाश कुमार विश्नोई, एएसआई अनवर हुसैन, कांस्टेबल कमल किशोर, गजराज और दयाराम शामिल थे।

Similar News