जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत, सडक़ हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम

Update: 2025-11-27 14:44 GMT

 भीलवाड़ा बीएचएन। जहरीले जंतु के काटने से एक किसान की मौत हो गई, जबकि सडक़ हादसे में घायल युवक ने निजी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

मांडलगढ़ थाने के एएसआई रामसिंह ने बताया कि अमरतिया निवासी लक्ष्मण 70 पुत्र बाघसिंह राजपूत गुरुवार को गेहूं की फसल की पिलाई करने खेत गये। जहां उन्हें जहरीले जंतु ने काट लिया। इसके बाद जब रिश्तेदार तेज सिंह खेत पर गये तो लक्ष्मण वहां अचेत मिले। उन्हें मांडलगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह एक अन्य घटना शाहपुरा थाना इलाके से सामने आया। एएसआई सोराज ने बताया कि मुहला निवासी शंकर 40 पुत्र छोगालाल बैरवा 2& नवंबर मुहला रोड पर ईको कार की टक्कर से घायल हो गया। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिये। 

Similar News