बड़े तडक़े बदमाशों का उत्पात-: होटल के छप्परे में सो रहे दंपती को दबोच कर लूटे गहने, दोनों के कान फटे

Update: 2025-11-27 15:08 GMT

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में लुटेरों की चहल-कदमी लगातार बनी हुई है। आये दिन वारदातों से आमजन दहशत में है। ताजा वारदात जिले के भगवानपुरा चौराहे पर हुई, जहां बदमाशों ने बड़े तडक़े अपनी होटल के छप्परे में सो रहे दंपती को दबोच कर उनके पहने हुये 5 तोला सोने के गहने लूट लिये। छीना-झपटी में दंपती के कान कट गये। दोनों का प्राथमिक उपचार व मेडिकल करवाया है। उधर, लूट की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।

भगवानपुरा निवासी पीडि़त भंवरलाल 60 पुत्र नगजी खारोल ने बीएचएन को बताया कि उनकी भगवानपुरा चौराहे पर चाय की होटल है, जहां बीती रात वह, उनकी पत्नी लेहरी व 10 व 7 साल के दो पौते सो रहे थे। बड़े तडक़े चार बदमाश होटल के पीछे खेतों के रास्ते से थौर की बाड़ काटकर अंदर आये। इन बदमाशों ने आते ही उसे (भंवर) को बिस्तरों में दबा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उसके गले से रामनामी काट ली और कानों में पहनी मुरकियां खींच ली, जिससे कान फट गये।

इसके बाद बदमाशों ने पत्नी लेहरी को काबू कर उसके कानों से टोप्स, झुमरियां झपट ली और गले से मांदलिया और मोती काट लिये।

मासूम पौते दौड़े तो बदमाशों ने किया पीछा

भंवर व उनकी पत्नी लेहरी के वारदात के दौरान चिल्लाने पर उनके पौतों की नींद खुल गई। वे, बदमाशों को देखकर आस-पास के लोगों को बुलाने के लिए दौड़ पड़े। बदमाशों ने इन ब"ाों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे मोहन लाल के ठिकाने पर पहुंच गये थे।

ग्रामीण आये तब तक भाग छूटे बदमाश

पौतों द्वारा दी गई सूचना पर मोहन के साथ ही आस-पास के लोग एकत्रित होकर होटल पर पहुंचे, तब तक बदमाश खेतों के रास्ते से भाग निकले।

काफी तलाश की, नहीं मिले

ग्रामीणों ने रात में इन बदमाशों की खेतों में काफी देर तक तलाश की, लेकिन उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया।इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मांडल पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली।

पुलिस ने करवाया प्राथमिक उपचार, केस दर्ज

मांडल पुलिस ने छीना-झपटी में घायल दंपती को राजकीय अस्पताल ले जाकर उनका मेडिकल व प्राथमिक उपचार करवाया। भंवर के कान पर करीब 11 टांके, जबकि लेहरी के कान पर 5 टांके आये। पुलिस ने केस दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरु कर दी। 

Similar News