राजस्थान में धमकी का सिलसिला नहीं थमा: तीन दिन में तीसरी धमकी-जयपुर हाईकोर्ट को उड़ाने की चेतावनी से अफसरों में हड़कंप
राजस्थान में लगातार तीसरे दिन बम धमाके की धमकी ने सुरक्षा तंत्र को हिला दिया है। शुक्रवार सुबह जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को उड़ाने की धमकी वाला मेल आते ही पूरे सिस्टम में खलबली मच गई। यह मेल करीब सुबह दस बजे हाईकोर्ट रजिस्ट्रार की आईडी पर पहुंचा। संदेश में तमिलनाडु के थिरुपरनकुंद्रम मामले का जिक्र कर धमकी को और गंभीर रूप दिया गया।
मेल सामने आते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वाड और सिविल डिफेंस की टीमें हाईकोर्ट पहुंची। पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर पूरा क्षेत्र खाली करवा दिया गया। हाईकोर्ट में चल रही सभी सुनवाई भी तत्काल प्रभाव से रोक दी गई।
यह पहली बार नहीं है जब हाईकोर्ट को ऐसी धमकी मिली हो। पिछले महीने भी इसी तरह का मेल आने के बाद सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी।
राजस्थान में यह तीन दिनों में तीसरी धमकी है। बुधवार को जयपुर कलक्ट्रेट को निशाना बनाते हुए धमकी दी गई थी, जिसके बाद तीन घंटे तक तलाशी अभियान चला। गुरुवार को अजमेर कलक्ट्रेट और गरीब नवाज की दरगाह को उड़ाने की चेतावनी ईमेल के माध्यम से दी गई। दोनों जगहों पर सर्च के दौरान कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, लेकिन पुलिस की चिंता कम नहीं हुई है।
निरंतर मिल रही धमकियों के चलते राज्य की सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह अलर्ट पर हैं और हर मेल को अत्यधिक गंभीरता से जांचा जा रहा है।
