नगर निगम ने रखा 10 करोड़ रुपए यूडी टैक्स वसूली का लक्ष्य,: यू डी टैक्स नहीं चुकाने वालों के भवन 15 दिन में होगे सीज, हुए परिसरों का होगा सर्वे

Update: 2025-12-04 23:30 GMT



भीलवाड़ा विजय गढ़वाल।

नगर निगम भीलवाड़ा ने इस वर्ष यूडी टैक्स वसूली का लक्ष्य लगभग दुगुना बढ़ाते हुए 10 करोड़ रुपए निर्धारित किया है। आयुक्त हेमाराम चौधरी ने हलचल से बातचीत में बताया कि पिछले वर्ष करीब 4.5 करोड़ रुपए यूडी टैक्स वसूला गया था, जबकि इस बार राजस्व विभाग को अधिक सख्ती से वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

आयुक्त चौधरी ने हलचल को बताया कि , शहर में लंबे समय से यूडी टैक्स नहीं चुकाने वालों को जल्द नोटिस जारी किए जाएंगे। नोटिस के बाद 15 दिन में टैक्स जमा नहीं कराने पर परिसर सीज़ (seal) करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि शहर में बने नए परिसरों का भी सर्वे कराया जाएगा, ताकि उनसे भी निर्धारित नियमों के अनुसार यूडी टैक्स वसूला जा सके। नगर निगम ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


Similar News