देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त सादिक खान को किया ED ने गिरफ्तार, ट्रस्ट के माध्यम से मस्जिद के नाम पर धन जुटाने के भी आरोप
जयपुर । देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त सादिक खान को ED ने गिरफ्तार किया है. बीकानेर निवासी सादिक खान के यहां ED ने 17 सितंबर को छापे मारे थे. छापेमारी में मिले दस्तावेज और प्रमाणों के विश्लेषण के बाद ED ने कल गिरफ्तार किया.
ट्रस्ट के माध्यम से मस्जिद के नाम पर धन जुटाने के भी आरोप हैं. एकत्र चंदे का उपयोग परोपकार के स्थान पर विदेश यात्राओं में होता था. बांग्लादेश, ओमान, ईरान, नेपाल और कतर सहित कई देशों की यात्राएं व लम्बे समय तक रहने के भी दस्तावेज ED के हाथ लगे.
धर्म परिवर्तन और देशद्रोही गतिविधियों में लिप्तता के भी कई आरोप लगे हैं. PMLA कानून की विशेष अदालत ने आज ED को 6 दिसंबर तक रिमांड पर सौंपा है.