दिल्ली पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पीएम मोदी के साथ 23वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

Update: 2025-12-04 14:05 GMT



नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर बुधवार शाम दिल्ली पहुंचे। पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर अभिवादन किया। इसके बाद पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन एक ही कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए, जिसकी चर्चा राजनीतिक और कूटनीतिक गलियारों में जोरों पर है।

राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री आवास पर पहुंचकर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री आवास में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगे।



 


कल होगा 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन

5 दिसंबर को पुतिन और पीएम मोदी के बीच 23वां भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित होगा। माना जा रहा है कि यह यात्रा सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि बदलते वैश्विक हालात में भारत-रूस संबंधों के नए अध्याय की शुरुआत है।

आर्थिक सहयोग पर बड़े फैसलों की उम्मीद

भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक पुतिन की यह यात्रा आर्थिक मोर्चे पर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुतिन एक बड़े कारोबारी प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत आए हैं।

सूत्रों के अनुसार—

व्यापार घाटा कम करने के लिए भारतीय निर्यात बढ़ाने की दिशा में कई रास्ते तलाशे जाएंगे।

फार्मा, ऑटोमोबाइल, कृषि और समुद्री उत्पादों के निर्यात पर खास जोर रहेगा।

शिपिंग, स्वास्थ्य सेवा, उर्वरक और कनेक्टिविटी से जुड़े कई समझौतों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।

लोगों के बीच संबंध, संस्कृति, विज्ञान और तकनीकी सहयोग भी इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे।

रूसी स्वास्थ्य मंत्री से मिले जेपी नड्डा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने रूसी स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको से मुलाकात की। दोनों देशों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।

भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश के साथ ही बढ़ी उत्सुकता

पुतिन का विमान भारतीय वायुक्षेत्र में प्रवेश करते ही दिल्ली में तैयारियां तेज हो गईं। पीएम मोदी का काफिला भी समय से पहले पालम एयरपोर्ट पहुंच गया था।

व्यापारिक और औद्योगिक सहयोग के लिए उत्साहित रूसी प्रतिनिधिमंडल

रूस की साइंस एंड प्रोडक्शन सेंटर मिनरल कोटिंग टेक्नोलॉजीज़ LLC के सीईओ स्टैनिस्लाव किस्लोव ने भारत पहुंचने पर कहा—

“हम भारत के लिए कई महत्वपूर्ण तकनीकें लाए हैं। भारतीय बाजार में संभावनाएं अपार हैं और हम यहां काम शुरू करने को उत्साहित हैं।”

"यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण" — पूर्व राजनयिक राजीव भाटिया

पूर्व राजनयिक राजीव भाटिया ने कहा—

“यूक्रेन युद्ध, भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव और G-20 घटनाक्रमों के बाद पुतिन की यह पहली यात्रा है। यह भारत-रूस संबंधों को नई मजबूती देने में महत्वपूर्ण साबित होगी।”


Similar News