बाइक खड़े डंपर से भिड़ी, चालक की मौत, इंजिन चालू करते कुएं में गिरने से किसान की गई जान
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में घटित दो अलग-अलग हादसों में एक युवक व किसान की मौत हो गई।
बिजौलियां थाने के दीवान दलाराम ने बताया कि बतका का खेड़ा निवासी श्यामलाल 40 पुत्र बालूदास वैष्णव गुरुवार को बाइक से कहीं जा रहा था। इस बीच, दानपुरा चौराहे पर पानी की टंकी के पास खड़े डंपर से बाइक टकरा गई। हादसे में श्यामलाल की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है।
उधर, एक अन्य हादसा फूलियाकलां थाना इलाके में घटित हुआ। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि बागथला निवासी हंसराज प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका सोनू 36 पुत्र जगदीश प्रजापत खेत पर इंजन इंजन स्टार्ट कर रहा था, तभी गले में पड़ा गमछा अचानक पट्टे में उलझ गया। गमछा फंसने से उसका गला कस गया और नियंत्रण खोने पर वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस हादसों के कारणों की जांच कर रही है।