हनुमान मंदिर में चोरी- स्कूल के पीछे मिला चोरी का सामान, ग्रामीणों में गुस्सा

Update: 2025-12-10 09:43 GMT

 भीलवाड़ा BHN. रायला थाना क्षेत्र के बापू नगर चौराहे पर स्थित मनसापूर्ण हनुमान मंदिर में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के चैनल गेट का ताला तोडक़र घुसे चोर दान पेटी, माइक सेट, चांदी के बर्तन, चांदी की गाय, देसी घी के पाउच, हनुमान जी का गोटा और अन्य पूजा सामग्री ले उड़े।

सुबह पहुंचे पुजारी ने देखा टूटा ताला

बुधवार सुबह पुजारी रतन दास रोज की तरह मंदिर पहुंचे तो ताले टूटे मिले और चोरी का पता चला। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर पहुंचे और पुलिस को मौके पर बुलाया।

ग्रामीणों ने कहा—10 बार हो चुकी चोरी

ग्रामीणों ने पुलिस की कमजोर गश्त पर कड़ा रोष जताते हुए बताया कि इस क्षेत्र में करीब 10 बार चोरी हो चुकी है। लोगों का कहना है कि जब तक रात्रि गश्त मजबूत नहीं होगी, तब तक चोर बेखौफ वारदातें करते रहेंगे।

स्कूल के पीछे मिला चोरी का सामान

सूचना पर पहुंची रायला थाना पुलिस ने मंदिर का निरीक्षण किया। थोड़ी दूरी पर स्थित सरकारी स्कूल के पीछे चोरी किया हुआ कुछ सामान बिखरा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ा जाएगा।

Similar News