भीलवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता -: फायरिंग कर फरार आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र मुठभेड़ में घायल
भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य । भीलवाड़ा पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली। 20 दिन के अंतराल में विजयनगर एवं रायला क्षेत्र में फायरिंग कर पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
आरोपी सुरेंद्र ने 20 दिन पहले रायला थाना क्षेत्र में फायरिंग की थी। इसके बाद एक दिन पहले यानि 9 दिसंबर की अल सुबह उसने विजयनगर में पुलिस की 112 गाड़ी के संविदा ड्राइवर पर भी फायरिंग की। शनिवार को वह प्रताप नगर थाना पहुंचकर सरेंडर हुआ। प्रताप नगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह, कॉन्स्टेबल सुरेश बिश्नोई, धीरज शर्मा और ड्राइवर राजकुमार उसे रायला ले जा रहे थे। रास्ते में आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। तुरंत पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई गई। खंडहर में छिपे मिले इस आरोपी ने सीआई राजपाल सिंह व उनकी टीम रायला क्षेत्र के एक खंडहर पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सुरेंद्र के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को तुरंत 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
जांच जारी, आरोपी किनसे मिला—हथियार कहां से आया?
डीएसपी सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि पिछले 4 घंटों में आरोपी किन-किन लोगों से मिला, और उसके पास हथियार कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि आईजी और एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पर फायरिंग करने वालों को कठोर जवाब मिलेगा। पुलिस पर लगातार फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला कुख्यात अपराधी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। कड़ी नाकाबंदी, घंटों की खोजबीन और फायरिंग की बारिश के बीच पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया।
पूरा शहर सुरक्षा एजेंसियों की हलचल से थर्रा उठा—और अपराध की दुनिया को साफ संदेश मिल गया कि पुलिस पर गोली चलाओगे, तो बच नहीं पाओगे!